अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सभी व्यापारियों का है मजबूत संगठन
नैमिष टुडे /संवाददाता
लहरपुर,सीतापुर। डी टी पैलेस लहरपुर में अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिस की अध्यक्षता अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद लहरपुर के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद उपस्थित हुए। लहरपुर इकाई के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद बबलू ने उपस्थित अतिथियों और व्यापारियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और फूलों के गुलदस्ते भेंटकर के सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अनवर बिसवानी व संतोष कश्यप के द्वारा किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने तथा व्यापारियों के हित के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के लहरपुर इकाई के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद बबलू ने उपस्थित व्यापारियों और गणमान्य नागरिको का अभिनन्दन करते हुए कहा कि व्यापार मण्डल में सभी व्यापारी चाहे वह ठेला लगाता हो या फेरी वाला हो अथवा बड़ा व्यापारी हो सभी का बराबर अधिकार और सम्मान है सब के हितों एवं समस्याओं को समान रूप से देखा जाता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल की 31 वें स्थापना दिवस के अवसर पर लहरपुर इकाई के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद के द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर के न सिर्फ व्यापारियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया है, बल्कि लहरपुर का गौरव भी बढ़ाया है। लहरपुर के सभी व्यापारी भाईयो के सहयोग के लिए एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पूरी नगर पालिका परिषद सदैव तत्पर रहे गी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और समाज के विकास में व्यापारी वर्ग का बहुत बड़ा सहयोग रहता है क्योंकि राष्ट्रीय कोष में सबसे अधिक धनराशि कर के रूप में व्यापार से ही प्राप्त होता है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में व्यापारी वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस लिए व्यापारी का सम्मान और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी राजेश्वर रस्तोगी, पुत्तन कपूर,मिसबाहुददीन अंसारी आदि को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने लहरपुर युवा इकाई की घोषणा की जिसमें सद्दाम अंसारी को अध्यक्ष नामित किया गया। कार्यक्रम में हरीश रस्तोगी, विशाल कपूर,जेड आर रहमानी एडवोकेट, जुबेर वारिस,शीलू शुक्ला , रेहान अहमद अंसारी चांद , हसीन अंसारी, चन्दन निगम,महेश जायसवाल,सतीश जायसवाल, हरीश जायसवाल, मोहम्मद रियाज अंसारी ,लुकमान, हासिम अंसारी , शीलू शुक्ला, मुकेश गुप्ता , आकाश सिंह ,जावेद अंसारी , सरोज जायसवाल ,आदि मौजूद थे। हरीश रस्तोगी गोलू ने अतिथियों को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।