सवारी से भरी प्राइवेट बस खाई में घुसी, 40 यात्री घायल,
इलाके में मचा हड़कंप
नैमिष टुडे / संवाददाता
सीतापुर मिश्रित कोतवाली इलाके के ग्राम हुमायूंपुर गांव के पास सीतापुर हरदोई राजमार्ग पर सीतापुर से हरदोई की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस नंबर यू पी 34 टी 9399 तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई ,जिससे लगभग 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस में लगभग 70 यात्रियों से खचाखच बस भरी हुई थी,बस के खाई में घुसते ही कोहराम मच गया, हाय हाय चिल्लाने की आवाज़ें आने लगी । हुमायूंपुर के ग्रामीण व प्रधान प्रतिनिधि तुषार त्रिवेदी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल व कुछ यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख भेजा गया । घटना रामकोट मिश्रिख बॉर्डर पर होने के कारण रामकोट व मिश्रिख थाने की पुलिस को सूचना मिलने पर मिश्रित कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास्तव व रामकोट एस आई घनश्याम सिंह, घनश्याम सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से भेजा । घायलों में अजीत अहमद पुत्र रहमतुल्लाह 65 वर्ष, लाली, योगेंद्र नाथ ,मुन्नी देवी कमला देवी, मोहिनी, सुनील, शांति देवी ,शशांक शुक्ला, राज ,मोहित, बसंत भगवती सहित लगभग 40 यात्री घायल हो गये। अन्य घायल यात्रियों की पहचान की जा रही है पुलिस के अनुसार उनके परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया।