महोली रेंज के अन्तर्गत ग्राम-पीतमपुर ग्रन्ट में बाघ प्रभावित स्थल का किया निरीक्षण
नैमिष टुडे /जैनुलआबदीन
सीतापुर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि महोली रेंज के अन्तर्गत ग्राम-पीतमपुर ग्रन्ट में बाघ प्रभावित स्थल का निरीक्षण श्री एच० राजामोहन, (आई०एफ०एस०) मुख्य वन संरक्षक, परियोजना, उ०प्र०, लखनऊ, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सीतापुर एवं महोली रेंज के समस्त स्टाफ के साथ किया गया। मौके पर 05 कैमरा ट्रैप लगाये गये हैं। उच्चाधिकारियों से पिंजड़े की अनुमति लेकर बाघ प्रभावित क्षेत्र में लगाया गया। निरीक्षण के समय उक्त स्थल पर बाघ के पगचिन्ह नहीं प्राप्त हुए। ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए रेंज स्तरीय व प्रभाग स्तर से गठित टीम द्वारा 24×7 दिवस बाघ प्रभावित क्षेत्रों में गश्त/कॉम्बिंग कर रही है। ग्रामवासियों के मध्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील है कि भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग को सूचित करने का आग्रह किया गया है। बाघ को ट्रैंकुलाइज करने हेतु सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त की गई है। प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को अपने बचाव एवं सुरक्षा हेतु जागरूक व सतर्क करने की कार्यवाही गठित विभागीय टीम द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में उक्त क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में वन्यजीव की उपस्थिति नही दर्ज हुई है। इस सम्बन्ध में वन्य जीव विशेषज्ञ से समय-समय पर सलाह ली जा रही है तथा उनके द्वारा भी लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें समय-समय पर मौके पर भी भेजा जा रहा है। इस सम्बन्ध में सभी लोगों से अपील की जाती है कि अफवाहों से बचे तथा हिंसक जंगली जानवर/बाघ की जानकारी होने पर उसकी सूचना वन विभाग को पूर्व में बताये गये नम्बरों पर भेजे। कृपया बाघ से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, महोली के मोबाइल नं0-7839434721 पर सूचित करने का कष्ट करें।