जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार मेला का किया गया आयोजन
नैमिष टुडे अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार मेला का आयोजन किया गया स कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य श्री अतुल कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया। नवाचार मेला का प्रमुख उद्देश्य जनपद से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व डायट संकाय से चार बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचारों का चयन कर नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विकास खंड में प्रेषित किया जाना है। साथ ही राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ के माध्यम से प्रदेश स्तर पर प्रचारित किया जायेगा।
कार्यक्रम में जनपद सीतापुर के समस्त विकासखंड से प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विधालय के शिक्षकों, माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों व डायट संकाय के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी प्रतिभागियों द्वारा एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने बेस्ट प्रैक्टिसेज एवम् नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण किया गया। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज एवम् नवाचार में प्राथमिक वर्ग में विकास खंड बिसवां से रामेन्द्र कुमार वर्मा, उच्च प्राथमिक वर्ग में विकास खण्ड रेउसा से अखिलेश कुमार, माध्यमिक वर्ग में हिमांशु गुप्ता, जी0आई0सी0, पतवारा, लहरपुर एवम् डायट संकाय से प्रवक्ता डा0 मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रस्तुत नवाचारों को चयनित किया गया। आदरणीय प्राचार्य सर द्वारा सभी शिक्षकों के प्रयासों को सराहा गया एवं अपने विद्यालयों में इसी प्रकार से बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचार के माध्यम शिक्षा की गुणवत्ता सुधार करने हेतु प्रेरित किया गया। चयनित बेस्ट प्रैक्टिसेज एवं नवाचार का प्रस्तुतिकरण कराया गया। कार्यक्रम के समापन में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम की प्रभारी डॉ मीनाक्षी शर्मा एवं अमित वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जनपद के एस0आर0जी0 श्री मदनेश मिश्र, डायट संस्थान के समस्त सम्मानित प्रवक्तागण एवं कर्मचारी गणों का आभार व्यक्त किया।