भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों बिरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु दिया सिकायती पत्र
मिश्रित सीतापुर / एक दर्जन तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रभारी निरीक्षक को दो अलग-अलग शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगापुर निवासी मिथिलेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित साधू , संतों और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करके फेसबुक पर वायरल किया गया है । जो बहुत ही निंदनीय कृत्य है । भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है । कि आरोपी द्वारा जान बूझकर साधू , संतों और ब्राह्मणों को अपमानित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरस कर रहे है । जिससे समस्त संत समांज और ब्राह्मण समांज में काफी आक्रोश व्याप्त है । वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खन्हौना निवासी आलोक कुमार मिश्रा पुत्र चंद्रमूल ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम डिघिया निवासी अनुसूचित जाति के तुलसीराम की पत्नी जो चानू सिंह के नाम से इंस्टाग्राम चलाती हैं । उन्होंने अपनी आईडी पर ब्राह्मण समांज को अपमानित करने के उद्देश्य से जान बूझकर अभद्र पोस्ट डालकर अपमानित किया है । जिससे समूचे ब्राह्मण समांज में आक्रोश व्याप्त है । सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग शिकायती पत्र देकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है । इस अवसर पर
भाजपा के मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा , मंडल उपाध्यक्ष लवकुश , शुक्ला कोषाध्यक्ष दिवाकर तिवारी ,आलोक मिश्रा , अंकित मिश्रा , हरिशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे ।