भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों बिरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु दिया सिकायती पत्र 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों बिरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु दिया सिकायती पत्र

 

मिश्रित सीतापुर / एक दर्जन तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रभारी निरीक्षक को दो अलग-अलग शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगापुर निवासी मिथिलेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित साधू , संतों और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करके फेसबुक पर वायरल किया गया है । जो बहुत ही निंदनीय कृत्य है । भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है । कि आरोपी द्वारा जान बूझकर साधू , संतों और ब्राह्मणों को अपमानित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरस कर रहे है । जिससे समस्त संत समांज और ब्राह्मण समांज में काफी आक्रोश व्याप्त है । वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खन्हौना निवासी आलोक कुमार मिश्रा पुत्र चंद्रमूल ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम डिघिया निवासी अनुसूचित जाति के तुलसीराम की पत्नी जो चानू सिंह के नाम से इंस्टाग्राम चलाती हैं । उन्होंने अपनी आईडी पर ब्राह्मण समांज को अपमानित करने के उद्देश्य से जान बूझकर अभद्र पोस्ट डालकर अपमानित किया है । जिससे समूचे ब्राह्मण समांज में आक्रोश व्याप्त है । सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग शिकायती पत्र देकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है । इस अवसर पर

भाजपा के मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा , मंडल उपाध्यक्ष लवकुश , शुक्ला कोषाध्यक्ष दिवाकर तिवारी ,आलोक मिश्रा , अंकित मिश्रा , हरिशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें