अज्ञात वाहन की टक्कर से सीएनजी ऑटो सवार एक दर्जन लोग घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से सीएनजी ऑटो सवार एक दर्जन लोग घायल

नैमिष टुडे/मनीष यादव

 

*कछौना, हरदोई।* कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर ग्राम रैसों के पास सामने से एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सीएनजी ऑटो पलट जाने से लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से इमरजेंसी वाहन 108 से सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

 

 

बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैसों में एचपी पेट्रोल पंप के सामने वृहस्पतिवार की सुबह लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर बने कट पर वाहन मोड़ने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने सीएनजी ऑटो को जोरदार सामने से टक्कर मार दी। जिससे सीएनजी ऑटो वहीं पर पलट गया। जिसमें लगभग एक दर्जन ऑटो सवार लोग बुरी तरह से चुटहिल हो गए। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। इस सड़क दुर्घटना में आटो सवार अमित पुत्र शिव कुमार निवासी त्यौरी, सुनील पुत्र राम भजन, सुनील पुत्र राम लाल, अवनीश पुत्र सुशील, विशाल निवासी गण पुरवा, सुरेन्द्र पुत्र चुन्नी लाल, महेन्द्र पुत्र जस करन, राम नरायण पुत्र बाबू निवासी गण चिरकहटी, सुभाष पुत्र राम पाल गोटिहिया-बघौली, राजेन्द्र पुत्र काशी प्रसाद निवासी ग्राम मरेउरा सहित आटो चालक मनोज कुमार पुत्र मुन्शी लाल निवासी मरेउरा थाना बघौली आदि लोग चुटहिल हो गये हैं। स्थानीय लोगों के प्रयास से आनन फानन में इमरजेंसी वाहन 108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज चल जा रहा है। वही अमित पुत्र शिव कुमार की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। वर्तमान समय में लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 का फोरलेन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था पीएनसी मानकों को ताक पर रखकर कार्य कर रही है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बने हुए हैं। जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते राहगीरों को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें