गांवों में गंदगी बेकाबू, सफाई कर्मचारी बने बाबू
नैमिष टुडे/मनीष यादव
*कछौना, हरदोई।* विकासखंड कछौना में तैनात सफाई कर्मी ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों के संरक्षण के चलते सफाई कार्य ग्राम सभा में नियमित रूप से नहीं करते हैं। यहां तक सफाई कार्य परिषदीय स्कूलों में करना मुनासिब नहीं समझते हैं। जिसके कारण ग्राम सभाओं में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। गंदगी से नालियां चोक कर गई है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी तेजी से फैल रही है। जबसे ग्राम सभाओं में सफाई कर्मियों की तैनाती हो गई है, तब से ग्रामीण अपने आसपास परिवेश को साफ करना आदत छोड़ दी है। वह पूरी सफाई व्यवस्था के लिए ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मियों पर निर्भर है। ग्राम सभा में एक सफाई कर्मी तैनात है, लेकिन मजरों की संख्या काफी होती है।
मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश सफाई कर्मी अधिकारियों के अर्दली, ड्राइवर, रसोईया, कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में सेवा दे रहे हैं। वह कागजों पर ग्राम सभा में सफाई कार्य कर रहे हैं। गर्मी मौसम आते ही जगह-जगह गंदे पानी का भराव व कीचड़ से नालियां मच्छरों को पैदा कर रही है। वही कूड़ा करकट से उठ रही दुर्गंध भी बीमारियों को न्योता दे रही है। सफाई कर्मी ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों के गठजोड़ के कारण स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे हैं। प्रत्येक ग्रामसभा में कूड़ा घर बनाए गए हैं, जो केवल शोपीस बने हैं। संसाधनों के अभाव में घरों का निकलने वाला कूड़ा, कूड़ा घरों में पहुंचने की योजना धड़ाम हो गई है। कूड़ा निस्तारण के नाम पर केवल खानापूर्ति कर कर्तव्य की इतिश्री की जा रही है। क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया ने विभागीय विभाग से कई बिंदुओं पर सूचना मांगी है। जिससे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। सफाई कर्मियों के नाम, आवंटित ग्राम सभा, उपस्थिति रजिस्टर की छाया प्रति, पैरोल की छाया प्रति, ग्राम सभा की सार्वजनिक स्थल पर सफाई कर्मी का नाम व मोबाइल नंबर, ग्राम व गलियों में सफाई व्यवस्था के रोस्टर की मांग की है। ग्रामीणों के काफी विरोध के बाद कभी कभार सफाई कर्मी दैनिक मजदूर से सफाई कार्य करा कर खाना पूछ कर देते हैं।