कस्बा मिश्रित में अमानक रूप से हो रहा सड़क निर्माण कार्य
जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग ।
मिश्रित सीतापुर / यहां नगर में तहसील मुख्यालय के सामने सीतापुर हरदोई मार्ग को मछरेहटा तिराहे से जोड़ने वाली निर्माणाधीन आरसीसी सड़क मानक विहीनता की हदें पार कर रही है । सरकारी धन से होने वाले इस निर्माण कार्य का संबंधित ठेकेदार द्वारा कोई प्रांकलन बोर्ड निर्माण स्थल पर नहीं लगवाया गया है । जिससे नगर वासियों को यह पता चल सके कि यह सड़क किस योजना और कितनी धनराशि से निर्मित हो रही है । तथा इसका निर्माण प्रभारी और ठेकेदार कौन है । गौरतलब बात तो यह है । कि निर्माण कार्य में पत्थर की गिट्टी मौरंग , सीमेंट मिक्सिंग मशीन में मिलाकर सड़क का ढलान किया जा रहा है । लेकिन निर्माण कार्य को मजबूती प्रदान करने के लिए न तो सरिया का जाल डाला गया है और न ही फुटकर सरिया डाली गई हैं । जिससे इस मुख्य मार्ग की मजबूती क्या होगी यह तो आगामी समय ही स्पष्ट करेगा । यद्यपि कच्छपि गति से बीते दो माह के अंतराल से होने वाला यह मार्ग निर्माण कार्य कब पूरा हो पाएगा । इस बात का कोई पता नहीं लग पा रहा है । मार्ग के किनारे जल निकासी हेतु नाला निर्माण भी प्रस्तावित है । इसका भी निर्माण कार्य कच्छपि गति से हो रहा है । परिणाम स्वरुप होने वाली बरसात में पांडेय फर्नीचर उद्योग के सामने से लेकर पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तक व्यापक रूप से जल भराव हो जाता है । जिससे लोगों का रांह निकलना दूभर है । स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।