जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न 

जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

नैमिष टुडे जैनुलआबदीन

 

सीतापुर मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच संवाद और समन्वय बेहतर रहे, योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण मा. जनप्रतिनिधियों से कराएं, योजनाओं के प्रस्ताव भी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त किया जाए तथा प्राप्त प्रस्तावों के जवाब भी जनप्रतिनिधियों को समय से दिये जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ पात्रों को दिया जाए तथा योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया जाए। इसमें कतई लापरवाही न बरती जाए, सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहे। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति को बढ़ाएं, अपने-अपने कार्यों में रुचि रखें एवं अपने विभाग से संबंधित पूरी जानकारी रखें। जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित करें, जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी लोग भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें।

मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग में संचालित योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण अवश्य करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विकास खंड स्तर, तहसील स्तर एवं ग्राम स्तर पर तैनात कर्मचारियों के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा अवश्य की जाये। समय समय पर मौके पर जाकर भी समीक्षा की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि में बदलवाये जाये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने तथा स्पॉन्सरशिप योजना में अधिक से अधिक आवदेन कराए जाने हेतु भी निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं संचालन की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मानकों के अनरूप सामुदायिक शौचालयों का संचालन सुनिश्चित कराया जाये। निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं भरण पोषण की स्थिति तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के भुगतान समय से सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिए। गोआश्रय स्थलों में समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए। पी0एम0 स्वानिधि योजना के अंतर्गत स्वीकृत ऋणों का समय से वितरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि विस्तृत अभियान चलाते हुए अवैध सट्टों को चिह्नित किया जाए एवं जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण पारदर्शिता के साथ सर्वे कराए जाने हेतु प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने तथा उन्हें खेती की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देने हेतु विधानसभावार कृषि मेले आयोजित किए जाएं। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए। कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाए जाने हेतु प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराने हेतु भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधिगणों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को माननीय प्रभारी मंत्री जी को संज्ञानित कराया गया, जिस पर माननीय प्रभारी मंत्री जी ने प्रभावी कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से संबंधित माननीय जन प्रतिनिधि को अवगत कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मा0 प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाहियों के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति के विषय एवं जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों के विषय में माननीय प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया।

बैठक के दौरान मा0 सांसद मिश्रिख अशोक रावत, मा0 नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरू, मा0 कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, मा0 विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, मा0 विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, मा0 विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें