क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के विस्तारीकरण हेतु जनपदीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के विस्तारीकरण हेतु जनपदीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

नैमिष टुडे/मनीष यादव

 

हरदोई / सीएमओ डॉ. रोहतास कुमार की अध्यक्षता में सरकार के मंशा अनुरूप चल रहे क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के विस्तारीकरण हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एच.के. होटल एंड लॉन में किया गया। इस कार्यशाला में जिले में सभी स्वास्थ्य केन्द्रो को प्रमाणीकरण कराने पर चर्चा की गयी व जिले में पूर्व में स्वास्थ्य केंद्रों पर एन क्यू ए एस के प्रमाणीकरण का कार्य चल रहा है। उन स्वास्थ्य केंद्रों में हुए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगे की योजना के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। सीएमओ ने एन.क्यू.ए.एस. के बारे में बात करते हुए कहा कि जिले के ग्यारह स्वास्थ्य केंद्रों को प्रमाणित कराने के लिए एचसीएल फाउंडेशन व स्कूल संस्था सहयोग का कार्य कर रही है। आगे इस कार्यक्रम का विस्तार करना है जिससे जनपद के ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के अंतर्गत प्रमाणीकरण कराया जा सके, सीएमओ ने सभी अधीक्षकों से कहा की एचसीएल एवं स्कूल संस्था के साथ समन्वय बना कर इस कार्यक्रम को चलाया जाए जिससे तय समय सीमा में प्रमाणीकरण कराया जा सके। इस कार्यक्रम में एन.क्यू.ए.एस. के नेशनल ऐसेसर प्रेमांशू पंड्या ने एन क्यू ऐ एस कार्यक्रम तथा इस कार्यक्रम को लेकर सरकार की मंशा के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यशाला का प्रतिनिधित्व एचसीएल फाउंडेशन व स्कूल संस्था के द्वारा किया गया जिसमें एचसीएल से जय शंकर, सौरभ तिवारी, स्कूल संस्था से डॉ राहुल भदौरिया, आशुतोष त्यागी व जिले से एसीएमओ, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसलटेंट, समस्त अधीक्षक व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें