कीचड़ युक्त रास्ते से राखी बांधने निकली बहिनें ,जनप्रतिनिधि प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार आगरा
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत यह रास्ता चौमा शाहपुर से अकोसनगरिया, महदऊ, नगला धीमर, इम्लामदा, बसेरी, सुरोठी ,मंडोली, बियारा होकर अछनेरा से जुडता है जो की चौमा शाहपुर से अकोस नगरीय के बीच में 1.5 किलोमीटर कच्चा कीचड़ युक्त दलदलीय रास्ता है। आज इसी दलदल युक्त रास्ते से रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों को राखी बांधने बहिनें पहुंची तो जन प्रतिनिधि और प्रशासन को कोसती रहीं। कई बहिनें तो इस रास्ते में बच्चों सहित गिर गई। समाजसेवी
भूदेव सोगरवाल, ग्रामीण वंशी जाट, कृष्णकांत शर्मा, कुलदीप, संदीप जाटव, पवन मुखिया, रामकुमर, देशराज, गणेश, हरिओम सेठ जी, अरबसिंह प्रधान, प्रदीप फौजदार, जितेंद्र, सतीश, राजनसिंह हवलदार, देवीसिंह, सत्यवीर सिंह, दलीप फौजदार, बनेसिंह भाभी ने रोज़ प्रकट करते हुए डेढ़ किलोमीटर लंबे मार्ग को बनवाने की मांग जिला अधिकारी आगरा से की है।