जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, यूडीआईडी एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक

जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, यूडीआईडी एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक

नैमिष टुडे / सवादाता

कौशाम्बी / जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित यू0डी0आई0डी0 कार्ड के लिए अनुश्रवण समिति एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में दिव्यांगजनों के हितार्थ डी0डी0आर0सी0 एवं बचपन डे केयर सेन्टर स्थापित कराये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ को प्रेषित किये जाने के निर्देश दियें हैं। उन्हांने सुगम्य भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद के सरकारी भवनों एवं विद्यालयां को दिव्यांगजन हितैषी बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्हांने कहा कि यू0डी0आई0डी0 योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों का यू0डी0आई0डी0 कार्ड मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से निर्गत किया जाय। उन्हांने मुख्य चिकित्साधिकारी के पोर्टल पर लम्बित यू0डी0आई0डी0 कार्ड को शीघ्र निर्गत किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने लोकल लेवल कमेटी के द्वारा दी जाने वाली लीगल गार्जियनशिप योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों का आवेदन कराये जाने के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया है।

बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजन यू0डी0आई0डी0 कार्ड के लिए दिव्यांगजन का दिव्यांगता प्रमाण पत्र आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, एक फोटो के साथ सहज जन सेवा केन्द्र से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। उन्हांने मानसिक मंदित दिव्यांगजन की लीगल गार्जियनशिप के सम्बन्ध जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके माता-पिता या उसके रिश्तेदार दिव्यांगजन के अभिभावक के रूप में कार्य करने के लिए पसन्द के किसी व्यक्ति की नियुक्ति के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें