अभिरक्षक शत्रु संपत्ति /भारत सरकार की भूमि खातेदार का नाम खारिज करते हुए सीलिंग मे होते हुए पर भी भू माफियाओं का कब्जा
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद/सीतापुर तहसील महमूदाबाद के क्षेत्र नगर पंचायत पैंतेपुर के अंतर्गत शत्रु संपत्ति भारत सरकार गाटा संख्या 56,503,583,922,जो राजस्व अभिलेखों मे वर्तमान खतौनी पर दर्ज चला आ रहा है जिस पर तहसील के कर्मचारियों एवं राजा के कारिंदे द्वारा कब्जा कराया गया है जबकि वर्तमान खतौनी पर शत्रु संपत्ति भारत सरकार दर्ज है जिस पर भारत सरकार का अधिकार होना चाहिए जबकि राजस्व अभिलेखों को हेर फेर बदलने का अधिकार केवल सिर्फ रेनेउ आफ बोर्ड को है न कि किसी अधिकारी को है जबकि 1428 फ/न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन लखनऊ वाद संख्या 01/06/07 कम्प्यूटर वाद संख्या D20071046006 सरकार बनाम राजा मोहम्मद अमीर खान को दिनांक 26/12/2020 को आदेश हुआ कि भूमि खातेदार का नाम खारिज हो कर अतिरिक्त घोषित भूमि सीलिंग मे दर्ज दिनांक 5/1/2021 ग्राम पैंतेपुर व तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर हो जबकि योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई व्यक्ति ग्राम सभा बंजर भूमि पर कब्जा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां जिस पर तहसील के आला अधिकारियों कि मिली भगत से कब्जा कराते हैं क्योंकि अधिकारियों के मुंह से पहले से मलाई लगी हुई है तो वह मलाई कैसे छूटे सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं होता है यह सब केवल अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप किया जाता है अब देखना है कि प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई करेगा क्या शत्रु संपत्ति भारत सरकार की भूमि को भू माफियाओं से कब्जा मुक्त करायेगा