पवित्र सीता कुंड तीर्थ के आस पास भरा रहता है लैट्रीन टैंंरों का गंदा पानी
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित में स्थित पवित्र सीता कुंड तीर्थ नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार होकर रह गया है । वर्तमान समय श्रावण मास चल रहा है । इस पवित्र तीर्थ पर शेषनाथ महादेव मंदिर व नर्मदेश्वर महादेव मंदिर स्थापित है । जिसको स्वयं माता सीता जी के द्वारा स्थापित माना जाता है । परंतु इस पवित्र तीर्थ सीता कुंड के आसपास बने मकानो से लैट्रिन टैंक का गंदा पानी तीर्थ परिसर में भरा रहता है । जिससे यहां पर आने वाले तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को मंदिर तक जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से शिकायत करके आसपास के लोगों द्वारा बनाए गए मकान के लैट्रीन टैंको के पानी को निकलवाने के लिए अलग से नाला निर्मित कराए जाने मांग की थी । परंतु नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिससे यहां के स्थानीय लोगों सहित तीर्थ यात्रियों में काफी आक्रोश के स्वर मुखर हो रहे हैं ।