हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा पट्टी लगाकर किया गया संमानित
सीतापुर/ अखंड भारत दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जूनियर अधिवक्ताओं के द्वारा जनपद न्यायाधीश,जिलाधिकारी, न्यायाधीशों व बार के सभी सम्मानित पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं को तिरंगा पट्टी व तिरंगा लगाकर सम्मानित किया गया। जिसमें पीयूष जौहरी, दीपक कुमार, मानवेंद्र प्रताप सिंह, विमल त्रिवेदी, उसैद अहमद, संतोष मिश्र, अंकित सिंह यादव, निखिल रस्तोगी, संजीव यादव, सैय्यद फहान, मोहम्मद अहमद, रवि शंकर, पीयूष त्रिवेदी, हेमलता श्रीवास्तव, रितु मिश्र, नीरज, पूजा, नेहा कुसुम, अल्का वर्मा, डॉली कश्यप आदि अन्य अधिवक्ता कार्यक्रम में समलित रहे।