बाबा के आश्रम में चोरों ने किया हाथ साफ…
सहारनपुर/ गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला छत्ता राम बाग कलोनी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने आश्रम का दरवाजे का ताला को तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए अज्ञात चोर, पीड़ित जंगली बाबा ने बताया कि रात मे दत्तात्रेय मंदिर के सामने मच्छरदानी लगाकर सो रहा था सुबह सवेरे जैसे उठा,चाय पानी बनाने के लिए देखा आश्रम का ताला टूटा हुआ मिला और आश्रम में रखा सामान गायब मिला इनवर्टर बैट्रा व गैस सिलेंडर व चूल्हा नाज के कट्टे भरे हुए और आटे का खान पान का भी सामान चुरा ले गए अज्ञात चोर पीड़ित बाबा ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस डायल 112 को दी और कोतवाली गंगोह थाने मे तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व सामान वापस करवाने की मांग की है।