स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज का कावड़ यात्रा श्री राम जानकी मंदिर,दियावांनाथ महादेव मंदिर तक
मछलीशहर/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मीरगंज मछली शहर – बाल ब्रह्मचारी स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज का कावड़ यात्रा श्री राम जानकी मठ करियांव से पिड़ासिन देवी होते हुए दियावांनाथ महादेव मंदिर पर सैकड़ो भक्तों की जलाभिषेक एंव मन्नतो को पूरा करने के लिए पहुंचा जिसमें बीच में भारी बरसात होने से कावड़ यात्री अपनी यात्रा को शुभ मानते हुए हर हर महादेव के नारे लगाते हुए दियावांनाथ महादेव मंदिर पहुंचे वहां पर उपस्थित लोगों ने महादेव को जलाभिषेक करते हुए बोल बम के नारों से हर हर महादेव के नारों से मंन्दिर परिशर को गुंजायमान कर दिया जिसमें स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी, महेंद्र सिंह, संजय सिंह, जज सिंह अन्ना,अनिल कौशल, जगत नारायण सिंह जी आदि सैकड़ों प्रमुख लोगों के साथ यह यात्रा श्री राम जानकी मंदिर करियांव से प्रारंभ प्रारंभ की गई थी । बाल ब्रह्मचारी आत्मानंद सरस्वती जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सभी सनातन धर्म महात्माओं धर्मगुरुओं का ध्यान आकृष्ट करने के लिए कहा और बांग्लादेश में हिंदुओं को अपने आत्मरक्षा धर्म रक्षा में एकजुट होकर अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए कहा ।