राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में केरल बनी ऑल ओवर विजेता

राष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में केरल बनी ऑल ओवर विजेता

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। रस्साकसी संघ के सचिव पवन सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि दिनांक छःअगस्त से आठ अगस्त 2024 के मध्य रेलवे ग्राउंड आगरा कैंट पर रस्साकसी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके समापन के अवसर पर केरल ने बालिका एवं बालक वर्ग में प्रथम दिल्ली ने द्वितीय तथा हरियाणा ने तृतीय स्थान हासिल किया।प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने विजेता होने के साथ साथ ऑल ओवर पोजीशन में चौथा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण मदन मोहन (जनरल सेक्रेटरी राष्ट्रीय रस्सा कशी संघ )दिलीप (एनआरआई प्रेसिडेंट)ओमवीर (प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ) आबू बाकर (केरल कन्वीनर) त्रिलोक सिंह राणा (प्रेसिडेंट जिला रस्साकसी संघ), डॉ हरि सिंह यादव (प्रेसिडेंट जिला ओलंपिक संघ आगरा), डॉ रिनेश मित्तल (संयुक्त सचिव जिला बास्केटबॉल संघ आगरा) एन के चक्रवर्ती (जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश रस्साकसी संघ), किशन सिंह चाहर अर्जुन सिंह के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस समापन समारोह पर संजय कुमार ,यासमीन अंजुम ,संदीप बघेल ,दीपक मिस्त्री ,आर्यन चौरसिया, प्रशांत बघेल आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आगरा रस्साकसी संघ के सचिव पवन सिंह के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें