नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
नैमिष टुडे / सवादाता
सीतापुर उ० प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधि करण सीतापुर ’’मनोज कुमार तृतीय’’ के निर्देशानुसार आज दिनांक 06अगस्त 2024 को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा समय एक बजे से आर. एम.पी. डिग्री कालेज सीतापुर में तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थाें से समाज के आम जन-मानस को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के सन्दर्भ में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन डा०सुमित सिंह, प्रोफेसर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुश्री प्रिया पटेल,जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अपने अपने भाषण में वहॉ पर उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया व सुजीत बाजपेई,डिप्टी चीफ,लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम सीतापुर द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये।श्रीमती शुभॉशी तिवारी, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल द्वारा वहॉ पर उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं को नशे से समाज में फैल रहे दुष्परिणामों से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। इसके साथ अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपने विचार में न्याय चला निर्धन की ओर के नारे को उजागर करते हुए समस्त छात्र/छात्राओं उनको प्राप्त कानूनों के बारे में भी जागरूक किया गया व आपसी विवाद को कम करने से सम्बन्घित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सुलह समझौता केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है तथा सचिव द्वारा यह भी जानकारी दी गयी प्रत्येक तहसील स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों की तैनाती आम जन-मानस को सुलभ न्याय प्रदान किये जाने हेतु किया गया है।
कार्यक्रम के समापन के दौरान आर.एम.पी.डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य रजनी कान्त श्रीवास्तव, ने अपने वक्तव्य में उपस्थित समस्त छात्र/छात्राओं को प्राप्त कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इसके साथ उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधि करण सीतापुर के रितिकेश श्रीवास्तव,लिपिक,बीरेन्द्र कुमार मिश्र पी.एल.वी. व समीर अहमद, पी०एल०वी, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,पी० एल०वी० इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।