शोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट से ब्राम्हण संगठनो में आक्रोश
हरी प्रसाद वर्मा पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु ब्राम्हण समांज ने प्रभारी निरीक्षक को दिया ज्ञापन
नैमिष टुडे / सवादाता
मिश्रित सीतापुर / ब्राम्हण समांज के आधा सैकड़ा तक लोगों ने प्रभारी निरीक्षक को एक ज्ञापन देकर कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नूपुर निवासी अखिल भारतीय ब्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरी प्रसाद वर्मा पर कठोर कार्यवाही की मांग की है । उन्होने शोशल मीडिया पर ब्राम्हण समांज पर तंज कसते हुए सार्वजनिक उपेक्षा करने के उद्देश्य से एक काफी पुराने समांचार पत्र की भ्रामक कटिंग को वायरल करते हुए लिखा है । कि यदि भारत के भविष्य का निर्माण करना चाहते हो तो ब्राम्हणवाद को पैरो तले कुचल डालो । यह पोस्ट ब्राम्हण समांज के बिरुध्द शोशल मीडिया पर डाली गई है । जो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । जिससे ब्राम्हण समांज सहित सभी ब्राम्हण संगठनो में काफी आक्रोश ब्याप्त है । ब्राम्हण समांज के लोगों का आरोप है । कि इनके व्दारा ब्राम्हणों पर अभद्र टिप्पडी करके कई बार सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा चुका है । इस अवसर पर कृष्ण मोहन अवस्थी , सूरज त्रिवेदी , सौरभ त्रिपाठी , दुर्गेश पांडेय , अनुराग तिवारी , शिवम , ओंमकार , विमलेन्द्र त्रिपाठी , अपूर्व पांडेय , हरिशंकर तिवारी , देवेंद्र कुमार शुक्ला , आदर्श मिश्रा , प्रथम मिश्रा , राहुल शर्मा , चंद्र प्रकाश मिश्रा आदि ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे ।