पुलिस आयुक्त के निर्देशन में बना वतानकुलित नवीन परिवार परामर्श केंद्र
नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में बना आधुनिक सुविधाओं और वातानुकूलित नवीन परिवार परामर्श केन्द्र।
अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने बताया कि आगरा के देहात व शहर में थानों के सौंदर्यीकरण के बाद नवीन परिवार परामर्श केंद्र निर्माण किया गया है जो पूर्ण तरह वतानकुलित बनाया गया है। नवीन परिवार परामर्श केंद्र के बनने से फरियादियों राहत मिलेगी।
इस दौरान डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, डीसीपी ट्रैफिक सैयद अली अब्बास, एसीपी आदित्य कुमार, एसीपी पूनम सिरोही मौजूद रहे।
यह केन्द्र पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए अनुभवी परामर्शदाताओं की टीम द्वारा संचालित होगा।
महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिए एक क्रेच की व्यवस्था की गई है, जिसमें बच्चों के लिए खेलने और सीखने की समुचित व्यवस्था है।
परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए आने वाले दम्पत्तियों के बच्चों के लिए भी क्रेच में सुविधा उपलब्ध रहेगी।
पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण हेतु एक अत्याधुनिक एवं वातानुकूलित प्रशिक्षण हॉल बनाया गया।