शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने उठाई वैकल्पिक मार्ग और अंडरपास की मांग
आर ओ बी निर्माण में रास्ता बंद करने से उजड़ जाएगा व्यापार और परिवार
विकास कार्य में कोई बाधा नहीं, लेकिन क्षेत्रीय लोगों की समस्या को नजरअंदाज ना करे रेलवे
रुई की मंडी रेलवे फाटक बंद होने से 2000 व्यापारी और 10000 कर्मचारियों के साथ लाखों परिवार होंगे प्रभावित
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख
आगरा। बुधवार को रुई की मंडी रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के बीच व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले सतीजा मेंस वियर शाहगंज पर आयोजित बैठक के दौरान व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने रुई की मंडी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और फाटक बंद होने से होने वाली समस्याओं से मीडिया को भी रूबरू कराया। बैठक में शाहगंज क्षेत्र के व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता ने सर्वसम्मति से कहा हम लोग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के विरोध में नहीं हैं। विकास कार्य समाज और जनता के लिए जरूरी है लेकिन ऐसा विकास जिससे व्यापारियों की रोजी-रोटी और आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो कतई बर्दाश्त नहीं है। समस्त शाहगंज व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कहा व्यापारी सरकार को टैक्स देते हैं और विकास के पक्षधर हैं लेकिन रेलवे अधिकारी व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों को गुमराह करके जनता और व्यापारियों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी करना चाहते हैं जिसे क्षेत्रीय व्यापारी और जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। क्षेत्रीय लोगों ने कहा रेलवे विभाग ओवरब्रिज का निर्माण करे लेकिन शाहगंज के लिए अंडरपास या वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे जिससे ना तो आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो और ना ही उन हजारों व्यापारियों का व्यापार जिसकी वजह से लाखों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है।
गौरतलब है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए रुई की मंडी फाटक बंद होने से शाहगंज क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा दुकानदार और उन दुकानों पर कार्य करने वाले दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। शाहगंज बाजार से होकर हर रोज गुजरने वाले उन हजारों राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जो देश-विदेश की यात्रा के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और ईदगाह बस स्टैंड सुगमता से जाना चाहते हैं।
कारोबार होगा प्रभावित चली जाएगी हजारों कर्मचारियों की नौकरी
शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति की बैठक में व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता ने चिंता जताते हुए कहा रुई की मंडी आर ओ बी निर्माण की वजह से 2000 से ज्यादा व्यापारियों का व्यापार लंबे अरसे के लिए प्रभावित हो जाएगा जिसकी वजह से व्यापारी परेशान होकर अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के लिए विवश हो जाएंगे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित में विकास कार्य की हितैषी है लेकिन रेलवे अधिकारी जन भावनाओं को नजरअंदाज कर व्यापार के साथ आम जनजीवन को उजाड़ने पर उतारू है। रेलवे अधिकारियों की इस तरह की मनमानी व्यापारी और क्षेत्रीय जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि अगर वार्ता के उपरांत भी समुचित समाधान नहीं निकला तो व्यापारियों के साथ लाखों क्षेत्रीय लोग आंदोलन के लिए विवश होंगे।
इन मांगों पर हुआ चिंतन दिए सुझाव
समस्या समाधान के लिए स्थानीय नागरिकों और व्यापार कमेटियों के प्रतिनिधियों ने विकल्पों के सुझाव दिए । जिससे आर ओ बी निर्माण कार्य के साथ व्यापारिक हित भी प्रभावित न हों।
वर्तमान क्रॉसिंग को इस तरह से चालू रखा जाए कि उस मार्ग से दो पहिया वाहन, रिक्शा , लोडिंग टेंपो का आवागमन हो, इसके लिए लोहे का गार्डर लगाकर बड़े वाहनों को रोका जाए और व्यापारियों के वाहन को सुगमता से निकाला जाए।
व्यापारियों के और क्षेत्रीय लोगों के सुझाव के आधार बैठक में सहमति बनी कि कोई ऐसा अंडर पास बनाया दिया जाए जिससे मात्र दो पहिया वाहन, रिक्शा और लोडिंग टेंपो का आवागमन संभव हो जिससे क्षेत्रीय लोगों की रोजी-रोटी का साधन व्यापार प्रभावित न हो।
रेलवे अधिकारियों और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को जनता की सुविधा और व्यापारिक हितों में सामंजस्य बैठाते हुए बीच का रास्ता निकालने के लिए आम सहमति से बैठक और उसके बाद निर्माण कार्य पर चर्चा हुई।
*इनकी रही मौजूदगी*
बैठक में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार जग्गी, चौधरी ओम प्रताप सिंह, हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, ब्रह्मचंद गोस्वामी, संजय अग्रवाल, सुमित सतीजा, सुनील करमचंदानी , विक्की बाबा, शुभम त्यागी, मोनू अग्रवाल, घनश्याम मुलानी, रवि हीरा, डॉ बीएल गर्ग, जीतू धाकड़, शनि ज्ञामलानी, पठान भाई, रंचित तितल, मनमोहन सक्सेना, सुरेश कुमार, बॉबी शर्मा, वासु भाई, ओम प्रकाश इल्ली भाई , लालचंद मोटवानी, भोजराज लालवानी, सहित बड़ी संख्या में रुई की मंडी क्षेत्र के व्यापारी और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।