आधार कार्ड केन्द्रों पर सुबह 4:00 से लग रही लंबी लाइनें, मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक को कराया अवगत

आधार कार्ड केन्द्रों पर सुबह 4:00 से लग रही लंबी लाइनें, मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक को कराया अवगत

नैमिष टुडे/मनीष यादव

कछौना  / हरदोई विकासखंड कछौना के अंतर्गत आधार कार्ड केन्द्रों पर सुबह 4:00 से लंबी लाइन लग जाती है। बच्चे युवा महिलाएं पुरुष परेशान हो रहे हैं। लोगों की समस्याओं को मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। विधायक ने जिला प्रशासन से बात कर आधार कार्ड केन्द्रों को सुचारू रूप से चालू करने व अवैध वसूली बंद करने का निर्देश दिया।

बताते चले आधार कार्ड की विभिन्न योजनाएं पेंशन, उज्ज्वला योजना, छात्रवृत्ति, मनरेगा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बैंक खाता, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाने व बायोमेट्रिक के लिए नितांत आवश्यकता है। बिना आधार कार्ड के काफी समस्या होती है, यहां तक नौनिहालों का विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया बड़ी जटिल है। नया व जन्मतिथि संशोधन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जागरूकता के अभाव में लोग समय से जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते हैं। एक वर्ष के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया जटिल है। इसके लिए उपजिला अधिकारी से आदेश कराना पड़ता है। उसकी फीस शुल्क के लिए भारतीय स्टेट बैंक हरदोई में चालान जमा करना पड़ता है। उसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत व नगर निकाय खुली बैठक कर जन्म प्रमाण पत्र जारी होता है। जिसका फायदा कुछ जन सेवा केंद्र वाले उठा रहे हैं। वह फर्जी आईडी पर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं। ग्रामीणों ने बताया आधार कार्ड केंद्र कछौना में मात्र दो हैं, एक आधार कार्ड केंद्र डाकखाना कछौना में है, दूसरा ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना में है। लगभग 2 लाख की आबादी विकासखंड कछौना की है। इन दोनों केन्द्रों पर लोग सुबह 4:00 बजे से आ जाते हैं। एक केंद्र पर दो-दो सौ लोग पहुंच जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया इन केन्द्रों पर काफी दिक्कत होती है। सरकार को न्याय पंचायत स्तर पर आधार कार्ड केंद्र खुलवाने चाहिए। जिससे असुविधा नहीं होगी। कछौना में गौसगंज, बेरुआ, बघौली सहित दूर दराज के लोग आते हैं। पूरे मामले की शिकायत भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नवीन पटेल ने क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा से की। उन्होंने मामले को गंभीरता से देते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया आधार केन्द्रों की व्यवस्थाएं सही कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें