जल जीवन मिशन ने आयोजित किया प्रशिक्षण वर्ग। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गई किट , मिशन निर्देश पुस्तिका

जल जीवन मिशन ने आयोजित किया प्रशिक्षण वर्ग। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गई किट , मिशन निर्देश पुस्तिका

संवाददाता – अज़मुददीन अहमद

नैमिषारण्य / मिश्रिख सीतापुर
जल जीवन मिशन के ड्रीम प्रोजेक्ट–हर घर नल, नल मे जल को साकार रूप देने के लिए जल जीवन मिशन के द्वारा पंचायतों मे पानी की टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। ताकि गांवो के गरीब लोगों के घरों तक पानी की समस्या को खत्म किया जा सके। और सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर और लोगो को जागरूक करने के लिए व शुद्ध जल के संरक्षण हेतु अनेक प्रकार के प्रचार प्रसार कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
जिसमे समाज के अनेक स्वयंसेवी संगठनो ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान कर रहे है ।
इसी क्रम मे गोंदलामऊ ब्लाक मुख्यालय सभागार मे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे ब्लाक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। और उन्हें प्रकार की जानकारी दी गयी। संस्था के मास्टर ट्रेनर राजेश वर्मा, कमला वर्मा कोऑर्डिनेटर संदीप यादव ने जल संरक्षण के महत्व और उपाय बताए।
प्रशिक्षकों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आह्वान किया कि वे लोग सीधे तौर पर बच्चों और अभिभावकों से जुड़े रहते हैं। इसलिए बच्चों के माध्यम से आम लोगों तक जल की हमारे जीवन मे उपयोगिता और इसके संरक्षण के तरीकों को पहुंचाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं । कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, सीडीपीओ अजीत वर्मा ने सरस्वती पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर की। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जल जीवन मिशन से संबंधित किट सभी कार्यकत्रियों को वितरित की और उसके उपयोग करने जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर रजनी सिन्हा,सुधा अगिनोत्री, सुमन देवी, बबली देवी, निर्मला आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें