
अनुराग ठाकुर के बयान के विरूद्ध कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
जनपद सीतापुर(अनुज कुमार जैन)
सीतापुर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में असंसदीय रूप से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लालबाग पार्क में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से देश में धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रही है। जिस तरह अनुराग ठाकुर समेत पूरी भाजपा जातिगत जनगणना के नाम से बौखलाई है उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा की तानाशाही सरकार सामाजिक न्याय के विरुद्ध है। आज लगातार हो रही बारिश के बावजूद सीतापुर के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लालबाग पार्क से लेकर लालबाग चौराहे तक मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया तथा अनुराग ठाकुर का पुतला फूंकने का प्रयास किया परंतु पुलिस प्रशासन ने जबरन कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुराग ठाकुर का पुतला छीन लिया इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य ममता वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, चोक्ष विभू अवस्थी, आमोद मिश्रा, अनिल शुक्ला, दीपा वैश्य, डॉ यथार्थ शुक्ला, गुरशरण द्विवेदी, नागराज कश्यप, अनिल दीवान, तारिक फारूकी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।