
सेवानिवृत्त हुए वन विभाग के रेंजर अधिकारी दिनेश चंद्र गुप्ता को दी गयी विदाई
अवैध शिकार वन सेवानिवृत्त हुए वन विभाग के रेंजर अधिकारी दिनेश चंद्र गुप्ता को दी गयी विदाई
अवैध शिकार वनसमस्याओं में फारेस्ट रेंजर पर्यावरण की रक्षा में निभाते है रहते महत्वपूर्ण भूमिका
संवाददाता – अज़मुददीन अहमद
नैमिषारण्य/मिश्रिख सीतापुर, जिले के जंगली भू-भाग में वन्यजीवों,उद्यानों के साथ जैव विविधता की रक्षा करने वाले वन रेंजर्स और फारेस्टर ने कई खतरनाक रेस्क्यू कर जनसमुदाय के जानमाल की रक्षा की है। बुद्धवार को वन विभाग ने विश्व रेंजर्स दिवस पर वन सम्पदा की रक्षा करने वाले दिवंगत वन कर्मियों को याद किया।जनपद के बिसवां,महमूदाबाद,सिधौली,महोली,मिश्रिख वन रेंजों में मगरमच्छ,अजगर,सियार,तेंदुआ समेत बाघ के दो दर्जन बड़े रेस्क्यू को सफलता पूर्वक अंजाम देकर वन विभाग ने ग्रामीणों के जानमाल की रक्षा कर नागरिकों के लिए सदैव सुरक्षित रहने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन करते रहते है।
विश्व रेंजर्स डे पर सेवानिवृत हुए वन क्षेत्राधिकारी मिश्रिख रेंज दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा इस मौके पर हमारी सेवानिवृत हुई है,जो हमेशा यादगार रहेगी। वन की रक्षा करने के लिए उन्होंने बताया यह दिन हमें याद दिलाता है कि वन्यजीव और प्राकृतिक संसाधन हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है।यह दिवस वन्यजीवों की रक्षा करने वाले रेंजरों के प्रयासों को सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह हमारे जंगलों और वन्यजीवों को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले रेंजर्स के बलिदान को याद करने का भी दिन है। नैमिष की बगिया को माली की तरह प्यार करने की बात कही। वहीं आगरा से स्थानांतरण होकर आए सिकंदर सिंह राजपूत ने वन क्षेत्राधिकारी मिश्रिख रेंज का पदभार ग्रहण किया। और कहा कि मैं अपना कार्य निष्ठा पूर्वक करूँगा और जैसी इस बगिया को जो पूर्व रेंजर साहब छोड़ कर जा रहे है उसे सँभालने व उसे बेहतर बनाने का काम करूंगा ।
वन विभाग के दरोगा अनिल कुमार यादव,नीरज कुमार ,एस एन शुक्ला आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।