औरंगाबाद के मीरापुर मार्ग पर हादसे को दावत देते बिजली के जर्जर तार
संवाददाता – अज़मुददीन अहमद
विधुत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है हादसा
औरंगाबाद /मिश्रिख सीतापुर काफी समय से औरंगाबाद के मीरापुर रोड पर जर्जर तार लोगो के लिए बने परेशानी का सबब।
औरंगाबाद के मीरापुर रोड पर आसपास के दर्जनों गांवो के लोगो का इसी मुख्य मार्ग से आवागमन रहता है । कभी कभी तो फाल्ट होने पर जर्जर बिजली के तार टूट कर बीच रोड पर गिर जाते है जिससे कस्बा व ग्रामीणों के आवागमन से कभी भी हादसा होने की संभावनाएँ बनी रहती है।
गांव के लोगो अक्सर वही से निकलना होता है और वही नीम की छांव को देख कर उसकी छांव में बैठ जाते है और ऊपर जर्जर बिजली के तारों पर उनका ध्यान नही जाता है।
शाकिब अली ने बताया कि इससे पहले भी बिजली के तार कई बार टूट चुके है हमने ऑनलाइन पोर्टल पर इनकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इसका निस्तारण किया गया।
राम दुलारे ने बताया कि इन बिजली के तारो को आये दिन फिलहाल के लिए जोड़ दिया जाता है इसमें नए केबल से जोड़ा जाए तो राहत हो जाये।