मानक विहीन नाले के निर्माण को लेके व्यापारियों मे आक्रोश।
नैमिष टुडे. विशाल गुप्ता
मिश्रिख मे पानी के निकास को लेके नगर पालिका द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिससे लगभग आधे मिश्रिख का पानी निकलकर तालाब मे गिराया जायेगा। बताते चले कुछ दिनों पहले हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई व्यापारियों का काफी लम्बा नुकसान हुआ था। व्यापारी कन्हैया गुप्ता ने बताया सिधौली रोड पे स्थिति मेरे पूरे शोरूम मे नाले केचककर मे पूरा पानी भर गया था जिसके चलते मेरा लाखो रुपये का नुकसान हुआ था कई बार मामले को प्रशासन को बताया लेकिन किसी प्रकार की कोई जाँच नही हुई। व्यापारी ने यह भी बताया कि नगर पालिका ठेकेदार कमल वर्मा द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है जोकि पूर्णतया मानक विहीन जिसकी उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिये।