मुन्सी प्रेम चंद जी की जयन्ती पर जन प्रयास सेवा समिति द्वारा 400 पौधे बांट कर जयन्ती मनाई
जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मछली शहर विधानसभा के अदारी गांव सभा में जन प्रयास सेवा समिति द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई और 400 पौधे क्षेत्र वासियों को एक पौधा मां के नाम पर बांटा गया , विभिन्न वक्ताओं ने अपनी विचारधारा मुंशी प्रेमचंद पर व्यक्त की और मुंशी प्रेमचंद को साहित्य का युग पुरुष बताया, जज सिंह अन्ना ने कहा साहित्य समाज का दर्पण होता है । प्रेम चंद शताब्दियों से पद -दलित, अपमानित, और उपेक्षित कृषकों की आवाज थे, पर्दे में कैद और पद-पर पर लांक्षित और असहाय नारी जाति की महिमा के जबरदस्त वकील थे, गरीबों, असमर्थ्य के महत्व को समझते थे, उत्तर भारत की समस्त जनता के रहन -सहन, आशा- निराशा, सूझ बूझ जानना चाहते हैं तो प्रेम चंद से उत्तम परिचायक आपको नहीं मिल सकता। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का अंक वस्त्र एवं गोदान की साहित्य देकर सम्मानित किया गया अतिथि में सभाजीत पांडे, डॉक्टर विकास पाल, डॉक्टर सरस्वती पाल, विपिन पाल, महेंद्र पाल, सियाराम जी, फिरोज, लाल बहादुर पाल, बसंत लाल जैसवारा, प्रेमचंद सुरेश कनौजिया, जय नारायण पाल, रवि शंकर ,यज्ञ नारायण दूधनाथ पाल शाहिद सम्मानित साहित्यकार उपस्थित रहे । पेड़ वितरण में क्षेत्र वासियों ने इकट्ठे पेड़ देखा टूट पड़े और खुशी में झूमते हुए एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाने के लिए लेकर भागें ।