
नगर पालिका परिषद महमूदाबाद मे इ ओ शैलेन्द्र कुमार दुबे की नियुक्ति हुई शासन के आदेश पर।
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद/ सीतापुर नगर पालिका परिषद मे सन् 1997 मे सभासद एवं चैयरमेन के बीच मे एक बोर्ड बैठक मे कुछ दिन के लिए कार्यवाहक ई ओ शैलेन्द्र कुमार दुबे को बनाया गया परन्तु शासन द्वारा एक आदेश संख्या 538/एम/9/4/2000 को 12 इ ओ दिनांक 12/12/2000 डायरेक्टर महोदय के यहां आदेश पारित किया गया और उसी आधार पर शैलेन्द्र कुमार दुबे नगर पालिका परिषद मे अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति हुई है जो समाचार पत्रों मे गलत तरीके से प्रकाशित होने पर तब अधिशाषी अधिकारी द्वारा ज्ञात हुआ और जो सही तथ्य सामने आया और जो गलत तरीके समाचार प्रकाशित किया गया और उस समाचार को खंडन किया गया है