
नगर पालिका द्वारा बनवाई जा रही मानकविहीन इंटरलॉकिंग रोड की उठी जांच की मांग
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
बिसवां सीतापुर जिला योजना समिति के सदस्य व नगर पालिका परिषद बिसवां के मोहल्ला मुराऊ टोला से सभासद मो0 शाकिब ने गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द को एक शिकायती पत्र देकर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण की मानक व गुणवत्ता की कमी को देखते हुए जांच की मांग की है।आपको बताते चलें नगर पालिका परिषद बिसवां द्वारा नगर में सूतिया पर अनिल सब्जी हर रोज की दुकान से फकीरे की लकड़ी ठेकी तक, लकड़ी मंडी रोड स्थित लुकमान के मेडिकल स्टोर से लेकर दिलदार के घर तक, कोलिया नुमा रोड बड्स एंड ब्लॉसम स्कूल के सामने से लेकर दशहरा बाजार गली तक जो इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उसमें गिट्टी का प्रयोग न के बराबर किया गया है। साथ ही इंटरलॉकिंग ईंट की गुणवत्ता मानक विहीन है। जिसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।