
रेडिको खैतान के सौजन्य से पांच हज़ार पेड़ों का हुआ वृक्षारोपण
राज्य मंत्री ने वृक्षारोपण का किया उद्घाटन।
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
बिसवां सीतापुर रेडिको खैतान लिमिटेड, द्वारा वन विभाग सीतापुर को 5000 ताड़ के पेड़ (Palm tree) दिए गये , जिनका वृक्षारोपण वैदही चौक सीतापुर से (अटरिया) सीतापुर बॉर्डर, लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग तक शुरू किया गया। वृक्षारोपण का उद्घाटन राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, जिलाधिकारी सीतापुर, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल जिला वन अधिकारी सीतापुर, एसडीओ वन विभाग सीतापुर द्वारा किया गया ।
इस मौक़े पर रेडिको खैतान के प्लांट हेड हरि शंकर शुक्ला, एचआर अजय गोस्वामी तथा विशाल शर्मा उपस्थित रहे।