
डीएम के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का एडीएम (न्यायिक) ने किया औचक निरीक्षण
पांच बाहरी व्यक्ति दलाली का कार्य करते पकड़े
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा दिए गए निर्देशों के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुनील कुमार सिंह द्वारा थानाध्यक्ष खैराबाद के साथ कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सीतापुर का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय सम्भागीय परिवहन अधिकारी सीतापुर के निरीक्षण के दौरान 05 बाहरी व्यक्ति कार्यालय में दलाली का कार्य करते पाये गये जिन्हें पकड़ कर थाना खैराबाद भेजा गया है, जिनके नाम निम्न् है 1- बब्लू उर्फ आफताब पुत्र रसूल निवासी मो.कटरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 2-दीपू राठौर पुत्र श्रीरामचन्द्र निवासी मो. सदर बाजार थाना कोतवाली नगर सीतापुर 3-विनय पुत्र मिथलेश निवासी इतदहा थाना मानपुर जनपद सीतापुर
4-अजय कुमार कश्यप पुत्र छोटे लाल निवासी मो० नारायण नगर हेमपुरवा थाना कोतवाली नगर 5- पमिप पुत्र बैजनाथ निवासी पंचमपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने बताया कि उपरोक्त पकड़े गये दलालों के विरूद्ध थाना खैराबाद में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराने हेतु कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सीतापुर के कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।