बदलापुर को जल्द मिलेगा रोडवेज डिपो के वर्कशाप की सौगात..
बदलापुर/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एआरएम ममता दुबे के साथ विधायक श्री रमेशचंद्र मिश्र जी बदलापुर में बन रहे बस स्टेशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा किये।
बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत श्री राम जानकी मंदिर सरोखनपुर में निर्माणधीन रोडवेज का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही रोडवेज डिपो में ही वर्कशॉप का निर्माण होना है,जिसके लिए जमीन का सीमांकन शीघ्र कर लिया जाएगा और बदलापुर को डिपो भी मिल जाएगा। जिससे लोगों को कहीं आने जाने में अधिक सुगमता मिलेगी। विधायक जी ने एआरएम से रोडवेज बसो को सिंगरामऊ बाजार और धनियामऊ बाजार के अंदर से परिचालन करने हेतु निर्देशित किया।