
बाढ़ क्षेत्र का दौरा मंत्री और जनप्रतिनिधि करने के बाद ग्रामीणों नहीं मिली राहत सामग्री
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
जनपद सीतापुर विकासखंड बेहटा ग्राम पंचायत मुशियाना में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव कारागार मंत्री सुरेश राही धौरहरा नवागत सपा सांसद आनंद भदौरिया जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि बाढ़ के लगभग 15 दिन बीत चुके हैं अभी तक कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि हमारी शुद्ध लेने नहीं आया ग्रामीणों ने आरोप लगाया की बीजेपी सरकार के इतने बड़े बड़े नेता गाँव में आए और जनता को आश्वासन दिया की सरकार जल्द से जल्द आप लोगों को मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराएगी मगर वह हवा हवाई साबित हो रही हैं जब ग्राम प्रधान आलम से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमको लिस्ट बनाकर लेखपाल को देने के लिए कहा गया था वो मैं लेखपाल साहब को दे चुका हूं अब देखना यह होगा कि सरकार ग्रामीण को फसल मुआवजा व राहत सामग्री उपलब्ध कराएगी या नहीं