
रेडिको खैतान के सौजन्य से जगह-जगह किया गया वृक्षारोपण
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा सीतापुर रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा वन विभाग सीतापुर को 5000 ताड़ के पेड़(palm tree) दिए गए जिनका वृक्षारोपण सीतापुर से अटरिया बॉर्डर तक हुआ लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के दाउदपुर पौधशाला के आगे एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पौधारोपण किया गया इस दौरान बोगनबेलिया कनैल व करवीर आदि के पौधे रोपे गए डिवाइडर पर वृक्षारोपण का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख कसमंडा मुन्नी देवी व वीडियो कसमंडा प्रशांत कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रम्भ नरायन शर्मा.जेई शिवकुमार पटेल,जेई सुधाकर जायसवाल सचिव विवेक कुमार ,अभय प्रताप दीपक,सुधीर बाजपेई,सुशील यादव,दीप कुमार,अंशिका वर्मा,बन्दना भारती,नीतू मिश्रा,गनेशपुर कुमार, विवेक अवस्थी, त्रिपुरारी पांडेय,लल्लू राम, रवीप्रकाश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे