दबंगो ने पड़ोसी की मेढ़ खोदकर लगा दी यूके लिप्टस की पौध

दबंगो ने पड़ोसी की मेढ़ खोदकर लगा दी यूके लिप्टस की पौध

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर मजरा हुमांयूपुर निवासिनी रामरानी पत्नी रामकृपाल ने प्रभारी निरीक्षक को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के ही निवासी जमुना व विशुनदयाल पुत्र गण सहदेव ने कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नुपुर निवासी सरवन पुत्र रामरतन का खेत बटाई पर लिया है । उसी से लगे हुए पीड़िता के खेत है । बटाईदारो ने पीड़िता के दोनों खेतो की मेढ़ खोद कर यूके लिप्टस के पौधे लगा दिए है । पीड़िता का आरोप है । कि आज जब वह अपने पति के साथ खेत देखने गई । तो आरोपियों से मेढ़ खोदने का बिरोध किया । जिस पर दोनों आरोपी एक राय होकर जान माल की धमकी देते हुए आमांदा फौजदारी हो गए । इस लिए पीड़ित महिला ने मांमले का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें