दरोगा ने ग्राम प्रधान को घर से उठाकर कर दिया चालान

दरोगा ने ग्राम प्रधान को घर से उठाकर कर दिया चालान

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बहुती के वर्तमान ग्राम प्रधान बालकराम ने जिलाधिकारी सहित शासन के अन्य उच्चाधिकारियों को सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीते मार्च मांह में बिरोधियों व्दारा रचे गए षडयंत्र के तहत उनके पुत्र मनोज पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था । जिसमें कोतवाली पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर पुत्र के दाहिने पैर में गोली मार कर जेल भेज दिया था । जिससे पीड़ित प्रधान ने मांमले की निष्पक्ष जांच कराने हेतु शासन के उच्चाधिकारियों को सिकायती पत्र भेजा था । लेकिन उन पर कोई जांच कार्यवाही नही हुई । परन्तु कोतवाली पुलिस रंजिस जरूर मानने लगी रही है । पीड़ित का आरोप है । कि बीती 22 जुलाई को उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह हमराही बल लेकर उसके घर पहुंचे और कहा कि आपके बिरुध्द महिला सुनीता ने सिकायती पत्र दिया है । पीड़ित प्रधान को कोतवाली उठा लाए । पूरा दिन बैठाए रहे । सायं उसका धारा 170/126/135 में चालान करके उपजिलाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया । जिससे पीड़ित प्रधान ने अपनी और अपने छोटे पुत्र की जमांनत कराई तब वह अपने घर पहुंचा। पीड़ित को सक है । कि उपरोक्त दरोगा उसको व उसके पुत्र को किसी फर्जी मुकदमे में फंसाकर उनका शोषण कर सकता है । इस लिए पीड़ित प्रधान ने मांमले का सिकायती पत्र जिलाधिकारी को देने के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों को भेज कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें