
खेल मैदान में नांदे रखकर ग्रामीण खिला रहे जानवरो को चारा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कसमंडा सीतापुर ग्रामीण अंचल के बच्चो मे छुपी खेल कूद जैसी प्रतिभावो को निखारने के लिए सरकार द्वारा मनरेगा योजना से लाखो रुपए खर्च करके ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनवाए गए थे लेकिन उन खेल मैदानो मे खेल प्रतियोगितावो का आयोजन करवाना तो दूर ग्राम प्रधान व सचिव की आपसी सहमति से ग्रामीण अपनी नादे रखकर जानवरो को चारा खिलाने का काम कर रहे है ताजा मामला ब्लाक कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरसण्डा का है जहां प्रधान सर्वेश कुमार व सचिव सुशील कुमार यादव द्वारा बनवाए गए खेल मैदान मे प्रधान व सचिव की आपसी सहमति से ग्रामीण खेल मैदान मे अपनी नादे रखकर जानवरो को चारा खिलाने का काम कर रहे है जब इस विषय पर बी डी ओ कसमण्डा प्रशान्त कुमार शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच कराकर जो लोग दोशी पाए जाएगे उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई की जाएगी