
कमलापुर थाना प्रभारी समेत 27 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक के आदेश की अवहेलना करना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने 27 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है जिसमें थाना प्रभारी कमलापुर समेत तीन चौकी इंचार्ज चार हेड कांस्टेबल 18 कांस्टेबल और एक दरोगा तंबौर थाने का भी शामिल है सूत्रों का कहना है की स्वाट टीम ने करीब 70 किलो मादक पदार्थ से लदी एक इनोवा गाड़ी पकड़ी थी इसी गुड वर्क में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किया टीम दो दिन तक कर लेकर टहलती रही यह बात गाड़ी मालिक को पता चली तो उसने जीपीएस से कर के इंजन को लॉक कर दिया इस पर स्वाट टीम ने खैराबाद थाने से मदद मांगी लेकिन दरोगा ने मदद से इनकार कर दिया बाद में स्वाट टीम में कमलापुर थाने में केस दर्ज करने की बात कही तो कमलापुर में थाना प्रभारी ने केस दर्ज करने से भी मना कर दिया यह बात पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा को मिली तो उन्होंने पहले चार पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया उसके बाद 22 पुलिसों पर कार्यवाही की वहीं पर कमलापुर थाने पर हुई बड़ी कार्यवाही को लेकर जब पुलिस अधीक्षक से उनके सीयूजी नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो अधीक्षक साहब से तो बात नहीं हो पाई लेकिन उनके पी आर ओ से बात हुई पी आर ओ का कहना है की निरीक्षण में खामियां मिलने पर कार्यवाही की गई है पी आर ओ ने बताया देर रात कमलापुर थाने का निरीक्षण किया गया था जिसमें अधीक्षक साहब को कई खामियां मिली थी जिसके चलते साहब ने यह बड़ी कार्यवाही की है पी आर ओ ने बताया ऐसा पुलिस अधीक्षक साहब का कहना है फिलहाल सच क्या है और क्या है झूठ इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है इन पर हुई कार्यवाही कमलापुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह,उप निरीक्षक पीयूष सिंह,उग्रसेन सिंह,तेज बहादुर सिंह,रमेश जायसवाल,मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार,राकेश चंद्र,मनोज कुमार सिंह,समर बहादुर,कनिष्ठ आरक्षी विजय चंद्र,आरक्षी सुनील कुमार यादव,सतीश कुमार,भुवालचंद,गौरव कुमार,जयकुमार,कमल सिंह,अजय कुमार,दिनेश कुमार,प्रिंस भारती, विजय पाल,दिनेश कुमार,अभिषेक कुमार,अमित सिंह,अमित सिंह,अभिषेक कुमार,इरशाद अहमद और आकाश कटियार है