
सांसद अशोक रावत ने आनंदीबेन को लिखा अधिकारी के खिलाफ पत्र
संवाददाता – अज़मुददीन अहमद
अभी हाल ही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रोग्राम सीतापुर में हुआ था जिसमे मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत उस कार्यक्रम में किसी कारणवश सम्मिलित नही हो पाये थे।
अब सांसद अशोक कुमार रावत ने अपने लेटर पैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिकायत की है और खेद प्रकट किया और कहा कि हमे सूचना देर से दी गयी जिस कारण से मैं कार्यक्रम में सम्मिलित व आपका स्वागत नही कर पाया ।
इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लेटर पैड के माध्यम से अवगत कराया और (D.F.O. ) से हुई लापरवाही के कारण उन पर व उक्त अधिकारी पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।