
जल निकासी एवं कच्ची रास्ता से ग्रामीण परेशान
नैमिष टुडे
सीतापुर के तहसील व ब्लाक मिश्रिख के ग्राम पंचायत टेडवा में श्री केसन के मकान से पटोरी तालाब तक कच्ची रास्ता एवं नाली ना होने के कारण रोड पर दलदल की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं बताते चलें यह रास्ता गांव की मुख्य मार्ग से जोड़ती है जिस पर जरा सी बारिश होने व गांव के बहते हुए पानी से सड़क पर सदैव जल भराव की समस्या बनी रहती है ग्रामीणों की माने तो कई बार ग्राम प्रधान व उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी संबंधित अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगते है जबकि इसी रास्ते से कई दर्जन बच्चे स्कूल को जाते हैं आए दिन कोई न कोई न बच्चा गिरकर चोटिल एवं उनके कपड़े गंदे होते रहते हैं ग्रामीणों की माने जल भराव की समस्या से पानी में मच्छर पनप रहे हैं जिससे दर्जनों लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं आए दिन कोई न कोई व्यक्ति कहीं ना कहीं इलाज करने को मजबूर है वही गांव के ताराचंद ने बताया की यह समस्या बहुत ही जटिल है उन्होंने कहा हम लोगों को खेत और खलिहान को जाने के लिए इसी रास्ते से निकालना पड़ता है जिससे हम लोग कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं बनवारी गया प्रसाद आदि लोगों ने भी अपनी समस्या का जिक्र किया इस मामले की जानकारी सिख संगठन जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य गुरपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया इस मामले की जानकारी वीडियो एवं फोटो के माध्यम से जिला अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा इस मौके पर ताराचंद बनवारी लाल गया प्रसाद सचिन कुमार आशुतोष सूरज कुमार मंटोरी विसुन पाल कमलेश कुमार विपिन कुमार आदि लोगों संबंधित अधिकारियों से रास्ता बनवाने की मांग की और दर्जनों की तादात में लोग वहां पर मौजूद रहे