हेल्का नम्बर दो में तैनात दरोगा की कार्य शैली क्षेत्र में बनी चर्चा का बिषय
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जालेपारा निवासी गयाप्रसाद पुत्र रामलोटन व सुशील कुमार कश्यप पुत्र रामनाथ ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को शपथ पत्र पर एक शिकायत देकर आरोप लगाया है । कि गांव में स्थित तालाब का पट्टा उनके चाचा गया प्रसाद पुत्र भरोसे के नाम है । इस तालाब में वह सिंघाड़ा आदि डालकर अपने परिवार की गुजर बसर करते हैं । पीड़ित का आरोप है । कि वह पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं है । दिनांक 17 जुलाई को हेल्के में तैनात दरोगा राधेश्याम सिंह आए और उससे यह कहकर हस्ताक्षर करा लिया कि ताजिया का जुलूस निकलना है । जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखते हेतु हस्ताक्षर कराए जा रहे है । दूसरे दिन गांव आकर पीड़ित सुशील कश्यप को घर से बुलाया और का तुम्हारे बिरुध्द शिकायत है । उसके बिरोध करने पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए काफी मारा पीटा तथा फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी देते हुए तालाब के निकट भी न जाने की हिदायत दी । और दोनों को थाने बुलाया जब दोनों थाने गए तो दरोगा जी उन्हें पूरा दिन थाने में बैठाए रखने के बाद जाप्ता फौजदारी की धारा 151 में चालान कर दिया । पीड़ितों का आरोप है । कि गांव के ही निवासी कृष्णकांत सिंह पुत्र राजकुमार व रजनीश सिंह पुत्र कृष्णकांत उसके तालाब पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है । उनके ही कहने पर दरोगा राधेश्याम सिंह बिरादरीवाद निभाते हुए नियम विरुद्ध कार्यवाही की है । उनका आरोप है । कि वह इसके पहले कभी कोतवाली नहीं आए हैं । साक्ष्य के तौर पर कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा सकती है । इस लिए दोनों सिकायतकर्ताओं ने आज एक हलफनामे पर शिकायत दर्ज कराकर तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर रस्सी का सांप बनाने वाले दरोगा राधेश्याम सिंह के बिरुध्द सख्त कार्यवाही की मांग की हैं ।