रिक्त चल रही ग्राम पंचायतो में प्रधान पद के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बिनौरा व डिघिया के प्रधानों का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण ग्राम प्रधानों के स्थान रिक्त चल रहे थे । जिससे दोनों ग्राम पंचायतो में पुनः चुनाव कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी अमिताभ वर्मा की उपस्थिति में प्रधान पद के सभी उम्मीदवारों ने आज अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हैं । वहीं ग्राम पंचायत बिनौरा से जमीला पत्नी जमाल , जलालुद्दीन पुत्र इद्दू , मुनीष पुत्र आरिफ , मुहीर पुत्र अशरफ , सुजीत कुमार पुत्र प्रदीप सहित पांच लोगों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है । वहीं ग्राम पंचायत डिघिया से पूनम देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश वर्मा , हिमांक शेखर पुत्र शिवराम यादव , रमांकशेखर पुत्र शिवराम यादव सहित तीन लोगों ने प्रधान पद के लिए अपना-अपना नामांकन दाखिल किया हैं ।