किसानों द्वारा भटपुरा पावर हाउस का किया गया घेराव
महराजगंज/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर जिला महाराजगंज ब्लॉक के भटपुरा पावर हाउस पर ग्रामीण किसान ने बिजली विभाग से तंग आकर किसानों ने किया घेराव बिजली विभाग के पदाधिकारी गण में कोई उपस्थित नहीं मिले किसानों ने अनशन पर बैठकर किया घेराव
बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा 24 घंटे ठीक कराने का दावा फिसड्डी दिखाई पड़ रहा है उमस भरी गर्मी और धान की रोपाई को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है बातते चले की रविवार को विधायक द्वारा एमडी से वार्ता में कान्फ्रेंसिंग में सभी विधुत विभाग के अधिकारी इन्टरनेट मीडिया द्वारा एमडी से वार्ता भी हुई और आडियो भी प्रसारित हुआ विधायक द्वारा कहा गया की धान की रोपाई कोई बांधा न पड़े ठीक उसका उल्टा हो रहा है दिन और रात में कुल मिलाकर तीन चार घन्टें बिजली किसी तरह मिली है अभी तक किसानों का कहना है की जबकि अब तक भटपुरा पवार हाउस के कर्मचारी पहले कहते थे।ओबर लोड के कारण बिजली की सप्लाई बधित हो रही है पर अतिरिक्त लोड के कारण भटपुरा पवार हाउस को 5 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी बढ़ाया दिया गया फिर भी बिजली की कटौती जस का तस हालात बनी हुई है इससे नाराज किसानों आज भटपुरा पवार हाउस का घेराव किये तो पवार हाउस पर कोई विधुत कर्मी मौजूद नही मिले उक्त अवसर पर उपस्थित जन
संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, शिव सिंह, शिवम सिंह, बुद्धू कुरैशी, विकास यादव,राज सिंह, सौरभ सिंह, अंकित सिंह, अंशु सिंह, अरविंद मौर्य, अभिषेक सिंह, राजेश मौर्य, संजय मौर्य भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।