महिला, पुरुष और बच्चो ने कांवड़ चढ़ाकर महादेव का किया जलाभिषेक
मिश्रित सीतापुर / आज श्रावण मांस के पहले सोमवार पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरो में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक रुद्राअभिषेक , सहित विभिन्न अनुष्ठानों से पूजा अर्चना की । सभी शिवालय भोर से ही हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजने लगे थे । तहसील क्षेत्र के कस्बा मिश्रित में सीताकुंड तीर्थ पर माता सीता जी व्दारा स्थापित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर , शेषनाथ महादेव मंदिर, दधीचि कुंड तीर्थ पर स्थित दधीचेश्वरनाथ महादेव मंदिर , उत्रेश्वरनाथ महादेव मंदिर , दक्षिणेश्वरनाथ महादेव मंदिर , ग्राम जसरथपुरपुर में स्थित भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर , रामेश्वर महादेव मंदिर में सैकड़ो शिव भक्तों ने कावड़ चढ़ाकर महादेव का जलाभिषेक किया । रविवार की देर रात से ही कावंरियों का जत्था शिवालयों में जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेने रवाना हो गया था । आज सोमवार की सुबह से ही मंदिरों के घंटे बजने शुरू हो गए । भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं एवं बच्चों ने बोल बम जयकारों के साथ शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करके जलाभिषेक किया । और मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगा । श्रावण मांह के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मार्गो और मंदिरों पर पुलिस व्दारा सुरक्षा ब्यवस्था के कड़े इंतजाम बने रहे ।