पूर्व मण्डल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान के साथ दबंगों ने की मारपीट, ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

पूर्व मण्डल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान के साथ दबंगों ने की मारपीट, ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

नैमिष टुडे/मनीष यादव

कछौना, हरदोई  कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा कटियामऊ निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा रामखेलावन चौरसिया को राजनीतिक कारणों से दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर मारा पीटा। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कटियामऊ की ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने आरोप लगाया है। शनिवार को वह घर वापस जा रही थी, इसी दौरान घर के पास गांव के आरोपी राजेश सिंह बैंक कर्मी व अन्य साथी गण गांव के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामखेलावन चौरसिया को लात घूसों से बुरी तरह से मार रहे थे। बचाव करने पर यह लोग ग्राम प्रधान पर भी हमलावर हो गए, ग्राम प्रधान के साथ भी मारपीट व अभद्रता की। गांव के लोग आने पर विपक्षी गण जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बघौली ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें