
स्व. यशोदा कन्या महाविद्यालय में नि:शुल्क स्मार्ट फोन का हुआ बितरण ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्व. यशोदा कन्या महाविद्यालय में 67-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ एम एल सी पवन सिंह चौहान उत्तर प्रदेश लखनऊ विशिष्ठ अतिथि मिश्रित विधायक रामकृष्ण भार्गव , लोकभारती के सीतापुर के अधक्ष कमलेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । एम एल सी पवन सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन का वितरण सरकार की ओर से किया जा रहा है । उन्होने कहा कि छात्राएं देश का भविष्य हैं । इन्हें अच्छी शिक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था के साथ चलना पडेगा। जिससे ऑनलाइन पढाई से काफी मदद मिली है । आज का युग टेक्नोलॉजी हो गया है। इसके बिना हम आगे तरक्की नहीं कर सकते हैं । देश विदेश इसी टैक्नोलाजी से आगे विकास कर रहे हैं । छात्रा शिवानी गुप्ता , बबली , अमरीन बानो , गौरी शुक्ला , मंतशा , पारुल त्रिपाठी , अंकिता शुक्ला , अर्चना वर्मा , कविता वर्मा सहित 67 छात्राओं को स्मार्ट फोन का व्तरण किया गया । फोन पाकर सभी के चेहरे खिल उठे । विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा यदि हम इस टैक्नोलाजी के साथ आगे बढेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी । अंत में आंवला का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर प्राचार्या डा. ज्योति गुप्ता , डा. रचना भारती , साक्षी दीक्षित , नेहा श्रीवास्तव , केयर टेकर प्रमोद वैश्य , आशुतोष यादव आलोक वर्मा , अखंड प्रताप सिंह , मनोज पांडे , आदि उपस्थित रहे ।स