शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना, हरदोई। लखनऊ पलिया हाईवे मार्ग पर ग्राम त्यौरी के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास डिवाडर में मोटरसाइकिल सहित टकराने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना के गांव सूरत खेड़ा निवासी सुरेश का 18 वर्षीय पुत्र विपिन शुक्रवार की सांय मोटरसाइकिल से गांव से एक वैवाहिक कार्यक्रम ग्राम अतरादून थाना बघौली जा रहा था। शुक्रवार की सांय लखनऊ पलिया हाईवे पर ग्राम त्यौरी के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास डिवाइडर में टक्कर हो गई। जिसमें सिर में गंभीर चोटें आई, इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। मृतक के भाई संतोष ने बताया दो दिन पूर्व लुधियाना से शादी समारोह में शामिल होने आया था। वह लुधियाना में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस आकस्मिक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं में इजाफा है। जिसके कारण लोग चुटहिल व जान की कीमत उतनी पड़ती है। जिसका दंश परिवार जीवन भर झेलता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।