पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले किए चिन्हित
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा /फतेहपुर सीकरी कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत मेंन बाजार व फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा ढेल धकेल व सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है , जिससे राहगीरों को निकालने में काफी परेशानी होती है साथ ही वाहनों से दिन भर जाम के हालात रहते हैं। शुक्रवार शाम थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया के नेतृत्व में फुटपाथ ,मेंन बाजार के सामने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों को समझाया गया कि फुटपाथ व दुकानों के सामने अतिक्रमण ना करें। साथ ही पुलिस द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित किया गया। वही सभी दुकानदारों को समझाया गया है कि फुटपाथ को खाली रखें , अन्यथा आगे से फुटपाथ व रास्ते पर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा।